• Breaking News

    सावित्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित

     संवाददाता बांसगांव।
    सावित्री देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय आर्ट, ड्राइंग एवं रंगोली कैंप के समापन अवसर पर आज उत्कृष्ट चयनित प्रतिभागियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय सावित्री देवी जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भटौली बाजार स्थित महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
    इस अवसर पर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को पुरस्कारस्वरूप स्कूल बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
    श्री जनार्दन तिवारी (जिला अध्यक्ष, भाजपा), श्रीमती सुषमा पांडे (विभाग छात्रा प्रमुख, एबीवीपी), श्री शिवाजी सिंह (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, बांसगांव), डॉ. राकेश प्रताप सिंह (प्रांत अध्यक्ष, एबीवीपी), श्री मयंक राय (प्रांत मंत्री, एबीवीपी), श्री महेश दूबे (चेयरमैन, उनवल), श्री विवेकानंद सिंह (प्रबंधक, महाविद्यालय भटौली बाजार), श्री संजय सिंह (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा), श्री अमरजीत सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी, बांसगांव), श्री जितेंद्र सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), श्री अश्वनी राय (मंडल अध्यक्ष), डॉ. रत्नेश कुमार सिंह (आईआरएएस), श्री अमरकांत सिंह (डीआईओएस), श्री धर्मपाल सिंह, श्री राजन सिंह, रमेश मास्टर (पूर्व मंडल अध्यक्ष), सचिन शाही (छात्र नेता, बांसगांव), निहाल सिंह, अभिषेक सिंह, जोखई प्रसाद, लाल साहब एवं अन्य सम्मानित अतिथि शामिल रहे।
    कार्यक्रम का संचालन श्री जयवीर सिंह (जिला संयोजक, दक्षिणी गोरक्ष प्रांत एवं ट्रस्ट संयोजक) ने किया। संयोजक के रूप में श्री राजेश सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी, ग्रामसभा बैदवली बाबू) एवं श्री धर्मवीर सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
    समारोह में अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह एवं कला प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728