• Breaking News

    बड़हलगंज में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, चेयरमैन प्रीति उमर के नेतृत्व में निरंतर संवर रहा नगर

     संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर 

    बड़हलगंज। नगर पंचायत बड़हलगंज में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने रविवार को नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश अभूतपूर्व विकास कर रहा है और उसी क्रम में चेयरमैन प्रीति उमर के नेतृत्व में बड़हलगंज भी तेजी से प्रगति कर रहा है।

    विधायक जी ने अन्नपूर्णा मंदिर के पास निर्मित हो रहे नाले के शिलान्यास एवं चरण पादुका कुटी परिसर में बने आकर्षक फव्वारे के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से नगर की संरचनात्मक आवश्यकताओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर की प्रत्येक गली तक विकास पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है और चेयरमैन टीम इसे जमीन पर उतारने में लगातार जुटी हुई है।
    कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर द्वारा विधिवत पूजन और शुभारंभ के साथ हुई। उन्होंने कहा कि नगर का सौंदर्यीकरण, जल निकासी की समस्या का समाधान और साफ–सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना प्राथमिकता में है।

    इस अवसर पर ईओ रामसमुख, विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, सभासद रवि साहनी, राकेश राय, सुनील यादव, राजीव मिश्र, दीपक शर्मा, जीतेन्द्र पासी, संजय सोनकर, सुदीप वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चंद चतुर्वेदी, ऋषि चन्द, रामदास मद्धेशिया, लक्ष्मण साहनी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    कार्यक्रम में भाजपा नेता आनन्द त्रिपाठी, अरविन्द सिंह, सन्तोष जायसवाल, अनूप जायसवाल, हरपाल नागवानी, धीरेन्द्र तिवारी, अनिल जायसवाल, परमात्मा पटवा, संजय पटवा, अजीत राव, प्रकाश पाण्डेय, मोहन पुजारी, मनमोहन पटवा, श्रीराम मद्धेशिया, हरिश्चंद्र सोनी, कृष्ण कुमार गुप्त, पवन यादव, अमरनाथ यादव, बबलू तिवारी, उमेश यादव, हिमांशु गौड़, विकास गौड़, सोनू श्रीवास्तव आदि लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

    विधायक जी ने कहा कि आने वाले समय में बड़हलगंज को आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्वच्छ और सुव्यवस्थित नगर बनाने की दिशा में कई और योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने नगर की जनता को भरोसा दिया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728