जमिनी विवाद में बढ़ा तनाव, मारपीट में युवती गंभीर रूप से घायल
गोरखपुर। बांसगांव ब्लॉक के फुलपुर खुर्द क्षेत्र स्थित ग्राम सभरपुर में बुधवार को जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा पुराना विवाद अचानक भड़क उठा। कई दिनों से दबा यह विवाद इस कदर उग्र हो गया कि मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, जमीन की नाप-जोख और सीमांकन को लेकर पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ था, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर पहले कभी नहीं हुई थी।
घटना सुबह की है, जब दोनों पक्षों के बीच खेत की सीमा पर हुई बातचीत अचानक तल्ख हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान साधुराम की पुत्री शिवानी (20) बीच-बचाव करने की कोशिश में बुरी तरह घायल हो गई। बताया गया कि झड़प में उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर गिर पड़ी। अचानक हुई मारपीट से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के तुरंत बाद कॉलर ममता ने सहायता के लिए फोन किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 102 निर्धारित समय सीमा के भीतर मौके पर पहुँच गई, जिससे घायल को देर नहीं हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर औपचारिक प्राथमिक देखभाल उपलब्ध कराई और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। हालांकि एंबुलेंस का पहुंचना समय पर रहा, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर विवाद को समय रहते शांत करा लिया जाता, तो चोटिल होने तक बात नहीं बढ़ती।
गांव में मौजूद लोगों ने बताया कि इस तरह के जमीन विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला बहुत तेजी से बिगड़ गया। कई ग्रामीणों का कहना है कि सीमा विवाद लंबे समय से चलता आ रहा था और पंचायत स्तर पर कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। यही कारण है कि आज स्थिति हिंसा तक पहुंच गई।
घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। फिलहाल घायल शिवानी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में जमीन संबंधी विवादों की गंभीरता को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नियमित सर्वे, सीमांकन और विवाद समाधान की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि सिर्फ जमीन की खींचतान के कारण दो परिवारों के बीच ऐसी स्थिति दोबारा न पैदा हो।

No comments