धनाभाव में अधूरा पड़ा मंदिर निर्माण, ग्रामीणों ने सहयोग की लगाई गुहार
गोरखपुर। गोरखपुर के दक्षिण आंचल में बांसगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कलोरा में एक मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण यह कार्य बीच में ही अधूरा रह गया। मंदिर निर्माण में जुटे ग्रामीणों का कहना है कि यदि सभी श्रद्धालु और गांव के लोग मिलकर सहयोग करें, तो यह पवित्र कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जा सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर निर्माण की मुख्य जिम्मेदारी रामस्वरूप द्वारा निभाई जा रही थी। उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया, लेकिन बढ़ती लागत के चलते कार्य को पूरा करना संभव नहीं हो सका। इसके बाद गांव के अन्य लोगों ने भी आगे आकर सहयोग की अपील की है, ताकि मंदिर निर्माण को पुनः गति मिल सके।
गांववासियों का कहना है कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रमुख स्थल बनेगा। मंदिर के पूर्ण होने से गांव में धार्मिक आयोजनों, पूजा-पाठ एवं पर्व-त्योहारों के आयोजन में सुविधा होगी और ग्रामीणों की आस्था को एक नया आधार मिलेगा।
इस अवसर पर धनवाता, गुलाब, गौतम, वीरेंद्र शर्मा, अजीत कुमार, रामस्वरूप तथा रामसकल निषाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में अपील की कि गांव के सक्षम लोग तथा बाहर रह रहे प्रवासी ग्रामीण भी आगे आकर तन, मन और धन से सहयोग करें, जिससे अधूरा पड़ा मंदिर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके।
ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर निर्माण जैसे पुण्य कार्य में किया गया सहयोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनता है। उन्होंने प्रशासन और समाजसेवियों से भी अपेक्षा जताई कि वे इस कार्य में सहयोग प्रदान करें। ग्रामीणों की यह सामूहिक पहल गांव में आपसी भाईचारे और धार्मिक सद्भाव का प्रतीक मानी जा रही है।

No comments