जनता के हर सुख-दुःख पर योगी जी की नज़र : राजेश त्रिपाठी
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
बड़हलगंज। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर प्रदेश की जनता के हर सुख-दुःख पर है। सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण इसी जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है।
शनिवार को बड़हलगंज स्थित रामलीला बाग में शासन द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार हर मौसम में जनता को सहूलियत देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चाहे भीषण गर्मी हो, मूसलाधार बारिश हो या कड़ाके की ठंड, सरकार ने हर परिस्थिति में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारा है। ठंड के मौसम में कम्बल वितरण कार्यक्रम यह दर्शाता है कि सरकार गरीबों और असहायों की पीड़ा को समझती है और समय रहते राहत पहुंचाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। शासन द्वारा भेजे गए कम्बल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। विधायक जी ने आमजन से अपील की कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अवश्य पहुंचे, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर कार्य करें।
इस अवसर पर बड़हलगंज नगर पंचायत की चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि नगर क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए नगर पंचायत हर संभव प्रयास कर रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने भी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य केवल विकास ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सम्मान और सुरक्षा देना भी है।
कार्यक्रम में एसडीएम गोला अमित कुमार जायसवाल, तहसीलदार गोला सत्येंद्र मौर्य, नायब तहसीलदार जयप्रकाश सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने कम्बल वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। इसके अलावा सभासद राजीव मिश्र, राकेश राय, सुनील यादव, वीरेन्द्र गुप्त, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, सुदीप वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चंद चतुर्वेदी, रामदास मद्धेशिया, संजय सोनकर, खुर्शीद अहमद, ऋषि चन्द सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, जिससे लोगों के चेहरों पर राहत और संतोष दिखाई दिया।
No comments