विराट पुस्तक मेला का शुभारम्भ, पुस्तकों से मिलता है जीवन को मार्गदर्शन
विराट पुस्तक मेला का हुआ शुभारम्भ
बड़हलगंज। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं गायत्री शक्तिपीठ बड़हलगंज के नेतृत्व में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में रविवार से आयोजित होने जा रहे 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण एवं महिला सशक्तिकरण गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत लगने वाले विराट पुस्तक मेला का शुभारम्भ शनिवार को विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इस पुस्तक मेला का उद्घाटन नगर पंचायत बड़हलगंज की चेयरमैन प्रीति उमर ने किया।
शुभारम्भ अवसर पर चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति के जीवन को दिशा देने का कार्य करती हैं। अच्छे साहित्य के अध्ययन से व्यक्ति का बौद्धिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि सही पुस्तकों के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारवान और जागरूक बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पुस्तकों से अपने लगाव को सदैव जीवित रखें और ज्ञानवर्धन के इस माध्यम को अपनाएं।
चेयरमैन ने कहा कि विराट पुस्तक मेला समाज में सद्भाव, राष्ट्र जागरण और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। गायत्री परिवार द्वारा प्रकाशित आध्यात्मिक, नैतिक और प्रेरणादायी साहित्य आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य को सही मार्ग दिखाती हैं और जीवन में अनुशासन व संस्कार का भाव उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में जनसेवा महामंत्री संतोष जायसवाल, दीपक गुप्ता, सभासद दीपक शर्मा, आनंद त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, आलोक सिंह, लक्ष्मीनारायण गुप्त, उमेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुस्तक मेला आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए उपयोगी बताया।
विराट पुस्तक मेला में आध्यात्मिक, सामाजिक, नैतिक एवं प्रेरणास्पद पुस्तकों का विशाल संग्रह उपलब्ध कराया गया है, जिससे पाठक ज्ञानार्जन के साथ जीवन मूल्यों को भी आत्मसात कर सकेंगे।
No comments