• Breaking News

    तहसीलदार ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

     संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर

    बड़हलगंज।
    कड़ाके की ठंड के मौसम में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों और राहगीरों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा संचालित रैन बसेरा का तहसीलदार गोला सत्येंद्र मौर्या ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में की गई व्यवस्थाओं को देखकर तहसीलदार ने संतोष व्यक्त किया और नगर पंचायत की सराहना की।

    उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा शीत लहर को देखते हुए सभी नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा चेयरमैन प्रीति उमर के निर्देशन एवं देखरेख में अंबेडकर पार्क परिसर में रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है, जहां ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

    रविवार की रात तहसीलदार गोला सत्येंद्र मौर्या ने मौके पर पहुंचकर रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे यात्रियों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए रूम हीटर, रजाई-गद्दा, पेयजल, शौचालय तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था को देखकर तहसीलदार ने इसे सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में ऐसी व्यवस्थाएं गरीब, असहाय एवं राहगीरों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

    तहसीलदार ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में नियमित रूप से साफ-सफाई, बिजली-पानी और सुरक्षा की व्यवस्था बनी रहे, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंद व्यक्ति तक इन सुविधाओं की जानकारी पहुंचे।
    निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार जयप्रकाश, लेखपाल अरविंद कुमार, महेंद्र गौड़, अरविंद विश्वकर्मा, मंजेश शर्मा, सुरेश उमर, अमलेश भारती सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की।

    नगर पंचायत की इस पहल से ठंड के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिल रही है, जिससे शासन के निर्देशों का प्रभावी अनुपालन भी सुनिश्चित हो रहा है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728