बड़हलगंज में फुटबॉल का महाकुंभ संपन्न, पेनल्टी शूटआउट में पटना को हराकर सिक्किम बना चैंपियन
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
बड़हलगंज (गोरखपुर)।
स्थानीय नेशनल इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को हुआ। कई दिनों तक चले इस खेल महाकुंभ ने क्षेत्र में खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पटना और सिक्किम की टीमें आमने-सामने रहीं, जहां कड़े संघर्ष के बाद सिक्किम की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
फाइनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति अपनाई। मैदान पर तेज पासिंग, शानदार डिफेंस और गोल के कई बेहतरीन मौके देखने को मिले। हालांकि निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-दूसरे के मजबूत डिफेंस को भेदने में असफल रहीं और स्कोर गोलरहित बराबरी पर रहा। इसके बाद दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाला पेनल्टी शूटआउट खेला गया। पेनल्टी में सिक्किम के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पटना को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के साथ ही मैदान पर मौजूद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह रहीं मुख्य अतिथि
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी फिल्म जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। बड़हलगंज पहुंचने पर आयोजकों और प्रशंसकों ने फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में अक्षरा सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच को भी मजबूत करता है। उन्होंने आयोजकों को ऐसे सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
आयोजन समिति का सराहनीय योगदान
इस सफल आयोजन की अध्यक्षता मुख्य आयोजक रविंद्र सिंह उज्जैन ने की। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र, महामंत्री आशुतोष कुमार शाही और संयोजक अजय उर्फ विरू सोनकर की अहम भूमिका रही।
मैदान पर आयोजन समिति के वरुण मिश्रा, जितेंद्र बहादुर शाही, अजय सोनी, राज शर्मा, आबू बकर, शिव प्रकाश यादव, मुन्ना साईं, शैलेंद्र उर्फ पिंटू राय, इंद्रजीत यादव, संतोष कुमार, आजाद अहमद बबलू, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र मद्धेशिया, अनूप जायसवाल और राजीव गौड सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मैच के दौरान मुन्ना शाही की जोशीली कमेंट्री ने दर्शकों का उत्साह पूरे समय बनाए रखा।
समापन के साथ ही आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों को जारी रखने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती रहे।
No comments