सिक्किम और पटना के बीच कल होगा फाइनल मुकाबला, अक्षरा सिंह रहेंगी मुख्य अतिथि
बड़हलगंज स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। रविवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्टिंग क्लब सिक्किम और एवीएफसी क्लब पटना के बीच खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म जगत की सुपर स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं अनिल सिंह होंगे, जिनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच स्टार स्पोर्टिंग क्लब सिक्किम और आरजे फुटबॉल एकेडमी आसाम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों ओर से कई अच्छे प्रयास हुए, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। मध्यांतर के बाद मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। खेल के 27वें मिनट में आसाम टीम के एक खिलाड़ी की चूक के कारण आत्मघाती गोल हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए सिक्किम की टीम 1-0 से बढ़त बनाने में सफल रही। इसके बाद आसाम ने बराबरी के लिए भरपूर प्रयास किए, लेकिन सिक्किम की मजबूत रक्षा पंक्ति ने गोल होने नहीं दिया और अंततः सिक्किम 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एवीएफसी क्लब पटना और बीएनएफसी नेपाल के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मैच का फैसला टाई ब्रेकर से किया गया, जिसमें पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 9-7 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय, डॉ. संजय कुमार, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, चंचल पाण्डेय, वरुण मिश्र, गोपाल यादव और सुनील यादव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। मैच का लाइव कमेंट्री मुन्ना शाही ने किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह उज्जैन सहित जितेंद्र बहादुर शाही, आशुतोष शाही, शिवप्रकाश यादव, वीरू सोनकर, अजय सोनी, संदीप तिवारी और शैलेंद्र ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। अब सभी की निगाहें सिक्किम और पटना के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें दर्शकों को एक यादगार मैच देखने की उम्मीद है।

No comments