सहावर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का जिला अधिवेशन संपन्न
छठी बार सुरेन्द्र सिंह बने जिलाध्यक्ष, सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव
सहावर। विकास खंड सहावर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जनपद कासगंज इकाई का जिला स्तरीय द्विवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन वर्ष 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यह चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष बसंत लाल एवं प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने सहभागिता की।
चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी संघ के चुनाव अधिकारी लाल बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष बदायूं को सौंपी गई। सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। निर्धारित समय सीमा के भीतर जिलाध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री पद के लिए सुखबीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री पद के लिए रंजीत कुमार तथा जिला संप्रेक्षक पद के लिए कमल सिंह ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए।
प्रांतीय स्तर से तय समय सुबह 11 बजे तक इन पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे चुनाव अधिकारी ने सभी पदों पर एकल नामांकन होने के कारण सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। इस प्रकार सुरेन्द्र सिंह लगातार छठी बार जिलाध्यक्ष चुने गए, जिससे संघ के सदस्यों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।
निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की एकता, मजबूती तथा गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और अधिकारों के लिए संगठन पूरी मजबूती के साथ कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में संघ के निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी लल्लू सिंह व प्रमोद कुमार प्रजापति, मंडल अध्यक्ष नदीम अख़्तर सहित वीर सिंह साहब, अयोध्या प्रसाद, बेणीराम, कमलेश कुमार, सूबेदार सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, श्याम सिंह, शैलेंद्र कुमार, अजय कुमार, राम अवतार सिंह, रामनिवास, सत्यपाल सिंह, खेतपाल सिंह, मनोज कुमार, विद्यानंद, जोगिंदर सिंह, भोजराज, अमर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्याम बाबू, अनिल कुमार, खूबचंद, सुखानंद, कप्तान सिंह, भगवान सिंह, राजू, राजेश कुमार, जय सिंह, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिवेशन का समापन संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

No comments