भीषण ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
लखीमपुर खीरी। जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के आदेश पर जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आदेश के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी में संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, राजकीय, निजी विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 14 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। यह अवकाश आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर लागू होगा।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अथवा प्रयोगात्मक परीक्षाओं का निर्धारित कार्यक्रम है, वहां परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर विद्यालय बुलाया जा सकता है। ऐसे मामलों में विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही जिन शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की ड्यूटी बीएलओ (BLO) कार्य में लगाई गई है, वे अपने दायित्वों का निर्वहन नियमानुसार करते रहेंगे। जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कार्य संचालित हैं, वे विद्यालय खुले रहेंगे।
जिला प्रशासन ने आदेश के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
अभिभावकों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि भीषण ठंड और कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा होता है, ऐसे में यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आवश्यक था।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं और बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें। मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।

No comments