• Breaking News

    बार-बार बिजली गुल होने से नाराज़ बघराई के ग्रामीणों ने किया बांसगांव पावर हाउस का घेराव



    बांसगांव (गोरखपुर):
    ग्राम सभा बघराई में लगातार हो रही बिजली कटौती और खराब आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर बांसगांव विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

    ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में कई-कई घंटे बिजली नहीं रहती, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों की फसलें सूख रही हैं, बच्चे गर्मी और अंधेरे में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, और घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

    घेराव के दौरान ग्रामीणों ने पावर हाउस कर्मचारियों से जवाब मांगा और जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

    इस विरोध प्रदर्शन में विवेक राय, अखिलेश राय ,अमित राय , रामाजीराय, डिम्पल राय, अतुल राय , अमरनाथ राय, सीटू राय , बबलू  राय व अन्य सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728