• Breaking News

    धूमधाम के साथ मनाई गई! महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती


    बड़हलगंज: महान क्रांतिकारी अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद तिवारी की जयंती दिस्तौलिया ग्रामसभा में धूमधाम के साथ मनाई गई इस दौरान चंद्रशेखर आजाद की राष्ट्रभक्ति से अभीभूत जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए! बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में युवा नेता बाबा संतोष शुक्ला ने कहा कि पंडित चंद्रशेखर आजाद ने भारत देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र करने के लिए अल्पायु में ही राष्ट्र पर अपनी प्राण न्यौछावर कर दिए थे, लेकिन हमेशा के लिए अमर हो गए और भारत के प्रत्येक युवा में मौजूद हैं, युवा नेता श्री शुक्ला ने कहा मातृभूमि के लिए प्राणों की दे दी आहुति चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए इलाहाबाद की अल्फ्रेड पार्क में सुखदेव और अपनी एक अन्य और मित्र के साथ योजना बना रहे थे!अचानक अंग्रेज पुलिस ने उन पर हमला कर दिया आजाद ने पुलिस पर गोलियां चलाई जिसमें उनका एक अन्य साथी वहां से बचकर निकल गया पुलिस की गोलियों से आजाद पूरी तरह घायल हो गए थे! वे सैकड़ो पुलिस वालों के सामने 20 मिनट तक लोहा लेते रहे उन्होंने संकल्प लिया था कि वे न कभी पकड़े जाएंगे और न ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दे सकेगी,इसीलिए अपने संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी पिस्तौल की आखिरी गोलीयां खुद को मार ली और मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी 27 फरवरी 1931 को उन्होंने अंतिम सांस ली! पंडित अजय तिवारी ने चंद्रशेखर आजाद की राष्ट्रभक्ति से अभिभूत जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित युवाओं में जोश भरा ! वहां पर उपस्थित रहे, पं. गिरिजा शंकर तिवारी पी.एन.एम के प्रबंधक दुर्गेश मिश्रा एस. डब्लू तिवारी आदर्श तिवारी प्रांजल तिवारी अम्बरीष शुक्ला अभिषेक पाठक आदि लोग मौजूद रहे!

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728