• Breaking News

    गोरखपुर में ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पूर्व प्रधान का बेटा गंभीर रूप से घायल



    गोरखपुर। बांसगांव इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व प्रधान के पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गोगहरा पुल के पास हुआ, जहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की पहचान हटवार ग्राम सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय नागेन्द्र पांडेय के 33 वर्षीय पुत्र विनय पांडेय के रूप में हुई है।

    जानकारी के अनुसार, विनय पांडेय किसी कार्य से खजनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह गोगहरा पुल के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल हो गए।

    स्थानीय लोगों की मदद से घायल विनय को सदर अस्पताल गोरखपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728