भुसवल बुजुर्ग में जन समस्या निवारण कार्यालय का उद्घाटन, बुजुर्ग महिलाओं ने किया शुभारंभ
बांसगांव। ग्राम पंचायत भुसवल बुजुर्ग में ग्राम प्रधान पद के युवा नेता देवा साहनी ने रविवार को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जन समस्या निवारण कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय का शुभारंभ गांव की बुजुर्ग महिलाओं के हाथों
कराया गया, जिससे पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा।उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। इस दौरान सहयोगी नीरज साहनी, विश्वजीत कुमार, अजय, मनीष, नितेश, सुजीत (बारी टोला), आकाश, सनी, अतुल, मुकेश, प्रियांशु, रामधूम सहित अन्य ग्रामीण गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देवा साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यालय ग्रामीणों की हर छोटी-बड़ी समस्या को सुनने और उसका समाधान कराने के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव की जनता की सेवा और ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास को वे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं।
गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा और एक ही स्थान पर समाधान मिलेगा।
No comments