• Breaking News

    सुबह चार बजे बरेली में गूंजे गोलियों के धमाके… आखिर किसके घर थी यह दहशत?

    बरेली की ठंडी रात में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। तारीख थी 12 सितम्बर की सुबह, समय करीब 3:45 बजे।

    लोग बिस्तर से उछल पड़े—बाहर कौन सा तूफ़ान टूटा है? जब खबर फैली तो हर कोई हैरान रह गया।


    ये गोलियां चली थीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिशा पाटनी के घर के बाहर।

    🔥 हमला या संदेश?

    बताया जाता है कि पहले 11 सितम्बर की रात, दो नाबालिग लड़के बाइक पर आए और एक गोली दागकर लौट गए। किसी को लगा शरारत है।

    लेकिन अगले ही दिन तड़के, दो कुख्यात बदमाशों—रविन्द्र और अरुण—ने मोटरसाइकिल पर आकर घर के बाहर लगातार 9 राउंड फायरिंग कर दी।

    गोलियों की आवाज़ ने पूरे मोहल्ले को दहला दिया।


    हमले की जिम्मेदारी ली गई थी देश-विदेश में खौफ का दूसरा नाम बने गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने।


    🚨 पुलिस बनाम गैंग


    पुलिस खामोश नहीं बैठी।

    दिल्ली, नोएडा और यूपी एसटीएफ की टीमों ने मिलकर ऑपरेशन क्लीन-अप शुरू किया।


    ग़ाज़ियाबाद में हुई मुठभेड़ में रविन्द्र और अरुण ढेर हो गए।


    रामनिवास उर्फ दीपू, जो रेकी करने आया था, घुटने में गोली लगने के बाद दबोच लिया गया।


    नकुल और विजय तोमर, जिन पर एक-एक लाख का इनाम था, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिए गए।


    गिरोह के अन्य साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा।

    📞 योगी का फोन, परिवार को आश्वासन


    जब मामला सुर्खियों में आया तो खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता को फोन किया।

    उन्होंने कहा—“परिवार सुरक्षित रहेगा, बदमाशों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”


    ❓ रहस्य अभी बाकी…


    गैंग ने आखिर क्यों चुना दिशा पाटनी का घर?

    क्या यह किसी पुराने विवाद का असर है, या महज़ पब्लिसिटी स्टंट की कोशिश?

    पुलिस अब इस सवाल की तह तक जाने की कोशिश में है।

    No comments

    Ad

    Abcd
    ad728