हवन-पूजन के साथ मां अंबे की विदाई, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड
संवाददाता सूरज शर्मा बड़हलगंज गोरखपुर
बड़हलगंज
शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को मां दुर्गा की विदाई बड़े विधि-विधान और श्रद्धा भाव से की गई। नवमी तिथि पर सुबह से ही मंदिरों और दुर्गा पांडालों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन-पूजन कर मंगलकामनाएं करते रहे।
हवन-पूजन और कन्या भोज के बाद विदाई
कस्बे के विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के सामने हवन और विशेष पूजन का आयोजन किया गया। महिलाओं ने मंगलकामनाओं के साथ देवी की आराधना की और अखंड ज्योत के दर्शन किए। परंपरा के अनुसार नौ कन्याओं का पूजन और भोजन कराने के बाद मां दुर्गा की विदाई दी गई। भक्तों का मानना है कि कन्या पूजन से देवी मां प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
प्रमुख स्थानों पर उमड़ी भीड़
बड़हलगंज के मेन रोड, सोती चौराहा, पं. दीनदयाल पार्क, लेटाघाट, बंगला कोठी, पुरानी हनुमानगढ़ी, घास मंडी, पुराना गोला मोहल्ला, महादेवा मोहल्ला, कालीचौरा, मछलीहट्टा, लालगंज मोहल्ला, पटना चौराहा, बाईपास रोड जाईपार, कोडारी, सिधुआपार, पटना, तिहामुहम्मदपुर, नरहरपुर, खड़ेश्वरी, पिंडहनी, साऊखोर, रामकोला, महुआपार और झूमिला बाजार समेत अन्य इलाकों में स्थापित दुर्गा पंडालों में भारी संख्या में लोग जुटे। जगह-जगह भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रहा माहौल
कई दुर्गा पंडालों में रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा। स्थानीय कलाकारों ने देवी गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों और युवाओं की भी बड़ी भागीदारी रही। महिलाओं ने गरबा और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। बड़हलगंज थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह और नोडल साइबर प्रभारी सुनील कुमार सिंह लगातार भ्रमणशील रहे। एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, एसआई संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, हरिओम, उपेंद्र कुमार कुशवाह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जगह-जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते दिखे, जिससे पूरे कार्यक्रम शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हुए।
भक्तों की भावनाएं
विदाई के मौके पर कई श्रद्धालुओं ने भावुक होकर कहा कि मां दुर्गा की कृपा से पूरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे। भक्तों का मानना है कि मां की विदाई सिर्फ प्रतीकात्मक होती है, असल में मां दुर्गा अपने भक्तों के हृदय में सदा विद्यमान रहती हैं।
No comments