बड़हलगंज बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर
गोरखपुर। बड़हलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि सभी लोग सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे जाकर डिवाइडर से भी टकरा गई। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज एक निजी ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
इस पूरी घटना के संबंध में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामकिशुन पुत्र सम्पत ने बड़हलगंज थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि वे अपने परिचितों—शीला देवी (पत्नी प्रेमचन्द्र), सोनू (पुत्र जगन्नाथ), सविता (पुत्री सनर) और माया (पत्नी प्रेमचन्द्र)—के साथ बड़हलगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी बाईपास रोड के पास खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे।
रामकिशुन के अनुसार, इसी दौरान मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार (संख्या UP 52 U 5158) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को तेजी से चलाते हुए सीधे उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद कार आगे निकलते हुए डिवाइडर से भी टकराई, जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज जारी है।
तहरीर के आधार पर बड़हलगंज पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 281 (तेज व लापरवाही से वाहन चलाना), 125(A) (लापरवाही से चोट पहुंचाना) और 125(B) (गंभीर चोट पहुंचाना) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर हेड कांस्टेबल लखनदर भारती द्वारा दर्ज की गई है।
पुलिस अब कार चालक की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि वाहन व चालक की पहचान की जा सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments